नमक खाने बाद प्यास क्यों लगती है?

नमक खाने से प्यास क्यों लगती है?

नमक खाने से प्यास क्यों लगती है?- नमक खाने बाद प्यास लगने का करण अक्सर आपने सूना होगा और महसूस भी किया होगा अक्सर नमक खाने के बाद प्यास अधिक लगती है नमक खाने बाद प्यास लग जाती है। नमक खाने के बाद जल वृक्क एवं उसके अन्य भागों की तरफ अग्रसर होने लगता है ऐसा इस लिए क्योंकि जल लवण के कारण वृक्क (Kidney) मे आ जाता है जिसके कारण शरीर के अन्य भागों में जल की कमी आने लगती है और शरीर जल का अभाव महसूस करने लगता है। शरीर अपने जल की पूर्ति के लिए मस्तिष्क सूचना भेजता और हमें प्यास लगने लगती है।

ये भी देखें- मच्छरों से कैसे बचे? मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय क्या है?

नमक खाने से प्यास क्यों लगती है