परीक्षा में पास होने के लिए मंत्र क्या है?

परीक्षा में पास होने के लिए मंत्र क्या है?

परीक्षा में पास होने के लिए मंत्र – जब हम कोई परीक्षा देने जाते है तो हमारे मन में यही प्रश्न चल रहा होता है की हमारी परीक्षा कैसी होगी क्या हमें इस परीक्षा में सफलता मिलेगी या नहीं। मेहनत के बाद भी हमारे मन में अनेक प्रश्न चल रहे होते है। हम में से कुछ लोग मेहनत को सफलता का राज मानते है और कुछ किस्मत और भगवान के आर्शीवाद को सफलता की कुंजी मानते है। लेकिन इस बात के दो नज़रिया है और कोई सिद्ध नहीं कर पाया की इन में कौन जीत हासिल करेगा। अगर हम इन दोनों में से किसी एक बात को सही भी मान ले तो बहुत से ऐसे उदाहरण जो एक दूसरे की बातों का खंडन करने का प्रयास करते है। लेकिन समझदारी इस बात में नहीं की किसी एक बात को सही मान कर बैठा जाए।

परीक्षा में पास होने के लिए मंत्र

एक बार में एक परीक्षा देने जाने वाला था मेरा अगले दिन पेपर था उसी  दिन हमारे घर एक बुजुर्ग आए उन से ऐसे ही एक आम बात के तौर पर बात हुई की कल मेरी परीक्षा है। वो थोड़े भगत टाइप के आदमी थे। उन्होंने मुझे एक मंत्र बताया की में कैसे इस परीक्षा को पास कर सकता हुं।  उन्होंने मुझसे कहा जब तु कालेज के गेट में घुसने वाला होगा तब इस मंत्र का उच्चारण करना। मैंने अगले दिन ऐसा ही किया। और समीकरण ऐसा बैठा की में पास हो गया। लेकिन इस मंत्र में कितनी सच्चाई है इस का में दावा न करके आपको स्वयं परखने के लिए छोड़ता हुं अगर किसी भाई-वहन का भला हो तो कभी -कभी ऐसी बातों को मान लेना चाहिए  जिस को विज्ञान नकार दे।

जो मंत्र मुझे दिया गया था वो इस प्रकार था इसके उच्चारण की विधि यह है कि आपको यह प्रवेश करते समय उच्चारित करना है।

प्रवेश नगर कीजे सब काजा, ह्रदय रखे कौशल पुर राजा 
राम सिया राम सिया राम जय-जय राम 

यह मंत्र आपको आपके अपनों की सफलता के लिए।

Scroll to Top