क्या पानी पीने से हमारा दिमाग तेज होता है?

क्या पानी पीने से दिमाग तेज होता है?

क्या पानी पीने से दिमाग तेज कैसे होता है?-  आप को जानकर ताज्जुब होगा कि पानी पीने से सिर्फ प्यास नहीं बुझती बल्कि पानी पीने से दिमाग भी तेज होता हैं। लेकिन प्यास न लगने पर जबरदस्ती पानी पीने की कोशिश न करें। क्योंकि अगर हम जबरदस्ती पानी पीने की कोशिश करते है तो दिमाग कि क्रिया प्रणाली प्रभावित हो सकती है । इंग्लैंड स्थित ब्रिस्टाल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पानी की प्रभावशीलता की जांच के लिए कुछ लोगों पर परीक्षण किया। अध्ययन में शामिल लोगों में पाया गया कि जिन लोगों ने प्यास लगने पर और दिमागी कामकाज करने से पहले एक गिलास ठंडा पानी पिया था उनमें काम करने का प्रदर्शन दस फिसदी ज्यादा अच्छा रहा अपेक्षा उन लोगों के जिन्होंने काम करने से पहले पानी नहीं पिया था।