ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

क्या आप एक  ब्लॉग बनाने की सोच रहे है? क्या आप जनना चाहते है  कि ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?  तो सबसे पहले बात करते है कि ब्लॉग पैसे देता कैसे है? तो बहुत से ऐसी मोनेटाइज साइट है जो आपके ब्लॉग पर एडस चलाती है जिससे आपका रिवन्यू बनता है। सबसे ज्यादा प्रचलित गूगल एडसन्स है जो ब्लॉग को मानेटाइज करता है और एडस आपकी साइट पर दिखाता है।

  ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

देखिए ऐसा कोई निश्चित माप नहीं जिससे बताया जा सकते की एक ब्लाग से कितना पैसा कमाया जा सकता है लेकिन एक अनुमान अवश्य लगाया जा सकता है। जैसे अगर हम बात करें तो आपके इस ब्लाग में 1000 लोग विसिट करते है तो 1 डालर के आसपास हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे ब्लाग भी है जिनमे हजार विजिटर्स पर 2 से अधिक डालर भी बन जाते है। यहां आपको अगर अच्छा पैसा कमाना है तो आपके पास विजिटर होने चाहिए। जितना ज्यादा आपके ब्लाग पर लोग आएंगे उतना आपको लाभ होगा। यहां पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं होती आप कितना भी पैसा कमा सकते है।

ये भी देखें- 
इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके।
✔ यूट्यूब पैसे कब देता है?
✔ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? Daily 500₹