मौर्य वंश का अंतिम शासक कौन था?

मौर्य वंश का अंतिम शासक कौन था ?

मौर्य वंश का अंतिम शासक बृहद्रद था जिसकी हत्या पुष्यमित्र शुंग ने करके शुंग वंश की स्थापना की थी पुष्यमित्र शुंग यह बृहद्रद का सेनापति था इसने 185 ईसा पूर्व शुंग वंश की स्थापना की। पुष्यमित्र शुंग की उपलब्धियां अयोध्या अभिलेख से मिलती है।

ये भी देखें- महाराणा प्रताप का जन्म कब और कहां हुआ था?