वुट्ज इस्पात या स्टील क्या है?

वुट्ज इस्पात या स्टील क्या है?

भारत में बहुत सी ऐसी चमत्कारी सामान सुनने और देखने को मिल जाते है जिनको विज्ञान भी सलाम करता है। ऐसी ही थी टीपू  सुलतान  की  तलवार जो एक ऐसे इस्पात से बनी थी जो दुर्भाग्य से भारत से विलुप्त हो चुका है। टीपू सुलतान की तलवार वुट्ज नाम के इस्पात यानी वुट्ज स्टील से बनी हुई थी। इस स्टील से बनी तलवार इतनी मजबूत और धारदार होती थी कि ये लौह कवच को भी आसानी से काट सकती थी।

वुट्ज इस्पात या स्टील क्या है?

वुट्स इस्पात से बनी तलवार की धार अधिक पैनी और लहरदार होती थी क्योंकि इस प्रकार की स्टील में कार्बन की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती थी। यह स्टील दक्षिण भारत में बनायी जाती थी। माइकल फैराडे ने भी भारत में वुट्स स्टील पर अध्ययन किया था। औपनिवेशक काल के दौरन भारत की यह गौरवमयी वुट्स स्टील पूरी तरह लुप्त हो गई।

ये भी देखें- दक्कन का वायसराय कौन था?

Scroll to Top