Adsense Approval Trick in hindi 2021?

Adsense Approval trick in hindi 2021

Adsense Approval trick – दोस्तों कैसे से आप सब आशा करता हूँ सभी बहुत बढ़िया होगे दोस्तों आज में इस अपने पहले article में आपको बताने जा रहा हूँ  Adsense Approval trick यानी आप कैसे आप जल्दी  Adsense से Approval ले सकते है?  दोस्तों जब भी हम अपना Blog बना लेते है और कुछ Articles डाल लेते है तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि Adsense Approval  कैसे लिया जाता है क्या क्या करना होगा? कैसे करना होगा बहुत सारे सवाल आपके मन में चल रहे होते है,

Adsense Approval trick – Adsense Approval लेन के लिए आपको ये 6 बाते याद रखनी है

दोस्तों जैसा कि मैंने आपका बताया ये मेरा पहला लेख है इस Blog पर आप ये सोच रहे होंगे की भाई जब इसका पहला article है तो ये हमें कैसे जानकारी देगा है ना दोस्तों ? आपका सवाल भी जायज है क्योंकि ज्ञान हमेशा उसी से लेना चाहिए जिसे ज्ञान ही नहीं हो  बल्कि उसने अपने ज्ञान से कुछ करा भी हो। दोस्तों में  Blogging में 2015 से काम कर रहा हूं सिर्फ Blogging ही नहीं मैंने अपना खुद का E-Commerce भी Start किया था। मेरा दूसरा Blog जो गूगल से Approved   है और में Blogging Se Paise भी कमा रहा हूं। लेकिन इस Blog को बनाने का मेरा उद्देश्य केवल अपने अनुभवों को शेयर करना है मेरा दूसरा Blog  Waylf.in Question-Answer  Website  पर आधारित है तो उस Blog से मैंने जो भी अनुभव लिया वह में आपके सामने Share करने वाला हुं

6 Adsense Approval trick के साथ ले  अपना Adsense Approval

 

1-Adsense Approval trick – Blogger से करें शुरुआत 

अगर आप Blogging में बिल्कुल नए है तो आपको पहली शुरुआत Blogger.com से करनी चाहिए क्योंकि WordPress या किसी भी Paid Hosting आप बिना जाने और समझे ले लेते है तो हो सकता है आपको अपूर्ण जानकारी होने के कारण समस्याएं हो। अगर आप Blogger से सीख जाते है तो आप Blogger से किसी भी Paid Hosting पर  Transfer कर  सकते है  अर्थात अपने सभी लेख जो आपने Blogger पर लिखे उन्हें  Paid Hosting पर ज्यों का त्यों ले जा सकते है।

  • Blogger से शुरुआत करें
  • बाद में Paid Hosting पर जाए
  • Blgger से पहले चीजों को समझे और सीखे।
  • आप Blogger से भी Google Adsense का Approval ले सकते है।

2- Blogger को ज्यादा रंगीन ना रखें 

ये मेरा खुद का अनुभाव है जो आपके बहुत काम आने वाला है  ऐसा होता है जब भी कोई नया Blogger Blog की शुरूआत करता है तो वह ये सोचता है की में अपने Blog को जितना रंगीन आकर्षक बनाऊँ उतना लोग ज्यादा आकर्षित होगे लेकिन ये हमारी गलती होती है क्योंकि पहली समस्या जो होगी तो वो है आपका Blogger देर से खुलेगा यानी पेज Load होने में समस्याएं होगी और दूसरा गूगल Adsense से भी आपका Approval मिलने में Problem  होगी।

  • Black और White  रंग का ही इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा रंगीन ना रख।
  • Menu या Fotter में को आप रंगीन रख सकते है।
  • ज्यादा Images का प्रयोग ना करें।

3- ज्यादा से ज्यादा शब्दों का Content लिखे 

अगर आपको गूगल से जल्दी Approval लेना है तो यह भी ध्यान रखने वाली वात है कि आप अपने लेखों को ज्यादा छोटा ना रखे कम से कम 400 शब्दों में आपका लेख होना चाहिए वो भी आपका खुद का  कहीं से भी एक शब्द भी कापी नहीं करना है।

  • कम से कम 400 शब्दों का Article लिख।
  • सभी Content आपका होना चाहिए।
  • Copy Paste करने से Approval नहीं मिलेगा।

4 – Adsense Approval लेन के लिए SEO  करना है बहुत जरूरी 

SEO ( Search Engine Optamisation ) एक Blogger के लिए बहुत जरूरी Step होता है इसके बिना आपकी Post Rank नहीं कर पाती SEO के मतलब होता कि हम अपनी Post को इस प्रकार से लिख रहे है जो गूगल पसंद करता है जो  गूगल इंजन के लिए अनुकूल है इस लिए आप जब भी SEO करते है आपकी Post Rank करने लगती है

  • SEO  जरूर करें अगर गूगल से Approval जल्दी चाहते है।
  •  गूगल इंजन के अनुकूल बनाए अपने Articles को।

5- Adsense Approval लेन के लिए कम से कम 20 से 25 पोस्ट लिखे। 

Google Adsense को Request करने से पहले आपके Blog पर कम-से-कम 25 लेख होना जरूरी है इसे कम ना रखे साथ ही अपने Tags और Category को थोड़े समय के लिए जब तक Approval नहीं मिल जाता No Indesx रखे, ये भी कारण बनता है Approval नहीं मिलने का।

  • कम से कम 25 लेख लिखने के बाद भी Google Adsense को Request भेजे।
  • अच्छा होगा आप अगर 30 से 40 लेख लिख लें
  • आप के Blog पर थोड़ा Traffic भी होना चाहिए इस लिए ज्यादा Articles लिखे।
  • साथ ही सभी लेखों में कम से कम 400 या उससे ज्यादा शब्द होने चाहिए।

6- जरूरी Pages बना ले

जरूरी पेज अवश्य बना ले जैसे Contact, Abour, Privacy, Sitemap Etc  गूगल को Request भेजने से पहले ये काम जरूर कर लेना चाहिए ताकि Approval मिलने में आसानी हो।

  • Important पेज अवश्य बने ले नहीं तो  Approval मिलने Provlam हो सकती है।
  • जरूरी पेज  जैसे Privacy, Contact, About page  बना लें
  • पेज बनाने के बाद ही गूगल को Request भेजे।

ये सब करने के बाद   After Doing This

ये सब हो जाने के बाद आपको Adsense approval  के लिए आपको Gooogle Adsense को अपील करना होता है कि आप मेरी Site or blog पर ads लगाओ इसके बाद Google देखता है कि आप सभी Terms and Coditions को सही से Follow कर रहे है इसके बाद आपको Approval मिल जाता है फिर आप पैसे कमा सकते है। एक बार approval मिल जाने के बाद आपके Blog पर Ads शुरु हो जाएंगे और आपको पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

  • रोज कम से कम एक  Article अवश्य लिखे
  • Approval हो जाने के बाद कुछ Blog आप 300 Words के भी लिख सकते है
  • ध्यान रखे कुछ ही 300 Words में लिखे ज्यादा लेख 400 से ज्यादा Words के हो।