भारत का ELECTRIC MAN कौन है?

भारत का ELECTRIC MAN कौन है?

बचपन से हमें सिखाया जाता है कि  NOTHING IS IMPOSSIBLE लेकिन कुछ बातें ऐसी भी है जो बेशक IMPOSSIBLE  है जैसे बिजली के नंगे तार छुहना! क्या कोई व्यक्ति बिजली के  नंगे तारो को छुह सकता हैं। लेकिन सोनीपत हरियाणा के दीपक जो ELECTRIC MAN  के नाम से भी जाने जाते है। जो इस IMPOSSIBLE को POSSIBLE कर सकते है। दीपक अपने में एक अनोखे व्यक्ति है जो बिजली के नंगे तारो को आसानी से छुह सकते है यदि कोई आम आदमी नंगे तारो को छुहले तो वह मौत के मुंह में चला जाता है। लेकिन दीपक नंगे तार के साथ ऐसे खेलते है मानो तारों में बिजली ही ना हों उन्होंने  एक प्रयोग भी कर के दिखाया उन्होंने एक बाल्टी में पानी लिया और उस में 440 बोल्ट का करंट का तार डाला और उस में उन्होंने अपना हाथ डाला लेकिन दीपक  को जरा भी करंट नहीं लगा

 

ELECTRIC MAN
Credit – Dailymail.co.uk

ये भी देखें- यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड क्या है?

भारत का ELECTRIC MAN

अपनी इस प्रतिभा  का पता उन्हें तब चला जब उन्हें ट्यूवेल के नंगे तार अनजाने में जोड़ दिए । शुरू में किसी ने भी यकीन नहीं किया लेकिन आज दीपक को लोग ELECTRIC MAN  के नाम से जानते  हैं दीपक का दावा है कि वह 11 हजार बोल्ट का करंट  झेल सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि दीपक के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का बहुत अधिक  है। जो दीपक को आम आदमी से अलग बनाती हैं  दीपक पर डाक्टरों ने भी कई टैस्ट किए लेकिन दी
पक की  इस प्रतिभा के कारण  डाक्टरों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा।
Scroll to Top