अहोम कौन थे?

अहोम कौन थे?

अहोम कौन थे? आज के म्यांमार से आए थे, जो तेरहवीं शताब्दी में ब्रह्मपुत्र घाटी में आकर बसे थे। अहोम समाज के लोग अग्नि अस्त्र ओर बारूद तथा तोपों का निर्माण करना जानते थे इन्होंने 1523 में चुटियों और 1581 में कोचहाजो राज्य पर हमला कर इसे अपने राज्य में मिला लिया अहोम समाज कुलों में विभाजित हुआ करता था इन विभाजित कुलों को खेल कहा जाता था इन खेलों के नियंत्रण में कई गांव होते थे किसानों को अपने ग्राम समुदाय के द्वारा जमीन दी जाती थी।

ये भी देखें- रेडिकल्स कौन थे?

अहोम कौन थे
Image Source -Allaboutassam.in

अहोम लोगो का आर्थिक जीवन कैसा था?

समाज के लोग युद्ध के दौरान सेना में अपनी सेवाएं प्रदान किया करते थे एवं दूसरे समय में यह लोग बांध बनाना सिंचाई व्यवस्था करना आदि सार्वजनिक कार्यों को किया करते थे

अहोम समाज का धार्मिक जीवन कैसा था? 

ओम समाज के लोग अपने जन जातीय देवी देवताओं की पूजा किया करते थे लेकिन बाद में ब्राह्मणों के बढ़ते प्रभाव के कारण एवं शिव सिंह के काल में हिंदू धर्म ओम समाज का धर्म बन गया।

 

Scroll to Top