आदिवासी शब्द का क्या अर्थ होता है? आदिवासी कौन होते है?

आदिवासी शब्द का क्या अर्थ होता है? आदिवासी कौन होते है?

आदिवासी कौन होते है?- आदिवासी शब्द का अर्थ होता है मूल निवासी अर्थात किसी विशेष स्थान के प्राचीन निवासी यानि जो सदियों से उस स्थान पर पीड़ी दर पीड़ी निवास कर रहे हो। आदिवासी को जन जाति भी कहां जाता भारत में लगभग 8%  आबादी आदिवासियों की है एवं भारत में लगभग 500 से ज्यादा आदिवासी समूह निवास करते है। मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात व उत्तर पूर्वी राज्यों में आदिवासियों की संख्या अधिक है।

ये भी देखें-रेडिकल्स कौन थे?

 

 

Scroll to Top