इल्बर्ट बिल क्या था?

इल्बर्ट बिल क्या था?

इल्बर्ट बिल क्या था?- उपनिवेशी सरकार का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भारतीयों का शोषण करना ही था। इल्बर्ट बिल भी इसी का एक उदाहरण था। इल्बर्ट बिल में यह प्रावधान किया गया था कि भारतीय न्यायाधीश भी अब ब्रिटिश व्यक्तियों के मुकदमों की सुनवाई कर सकते थे। ताकि ब्रिटिश और भारतीय न्यायाधीशों के मध्य समानता स्थापित की जा सके। लेकिन इस बिल के पास होने के बाद अंग्रेजों ने अपना असली रुप दिखा दिया क्योंकि अंग्रेज नहीं चाहते थे कि  भारती न्यायाधीश ब्रिटिश व्यक्तियों के मुकदमों की सुनवाई करें। इस बिल के पास होने बाद अंग्रेजो ने इस बिल का जम कर विरोध किया। जिसके कारण ब्रिटिश सरकार को यह विधेयक वापिस लेना पड़ा इससे भारत में अंग्रेजों ने अपना असली चेहरा दिखा दिया था।

ये भी देखें- पूना पैक्ट समझौता क्या था? यह कब और किसके बीच हुआ था?

 

1 thought on “इल्बर्ट बिल क्या था?”

  1. Pingback: प्रेस सेंसरशिप किसे कहते हैं? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top