कलन्दर के नाम से कौन जाना जाता है?

कलन्दर किसे कहते हैं?

मध्य एशिया के उज्बेकिस्तान में जन्मे ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर को उसकी उदारता के कारण कलन्दर के नाम से जाना जाता था। बाबर ही भारत में मुगल वंश का संस्थापक था। जो तैमूर लंग वंश का था, ऐसा माना जाता है कि बावर का जन्म वैलेंटाइन के दिन अर्थात 14 फरवरी 1983 को हुआ।

ये भी देखें- रेडिकल्स कौन थे?

 

Scroll to Top