चीनावाला अथवा चीनाचट्टी किसे कहते हैं?

चीनावाला अथवा चीनाचट्टी किसे कहते हैं?

भारत के दक्षिण में स्थित तटीय राज्य केरल जहां का मुख्य व्यवसाय मछली पकड़ना है यहां के लोग मछली पकड़ने के लिए जिस जाल का प्रयोग करते हैं उसे चीना वाला कहा जाता है इस प्रकार के जाल का प्रयोग चीन के लोगों द्वारा भी किया जाता है। यहां के लोगों का मुख्य भोजन मछली सब्जी और चावल है।

ये भी देखें- सनराइज उद्योग किसे कहते हैं?

चीनाचट्टी किसे कहते हैं?

केरल के लोग मछली तलने के लिए जिस बर्तन का प्रयोग करते हैं उसे चीनाचट्टी कहते हैं

 

Scroll to Top