जरीब किसे कहते है? जरीब क्या होता है?

जरीब किसे कहते है? ज़रीब क्या होता है?

जरीब क्या होता है- भूमि मापन एवं भूमि रिकार्ड का कार्य पटवारी द्वारा किया जाता है, पटवारी को लेखपाल अथवा कहीं-कहींं पर कानूगो के नाम से भी जाना जाता है। पटवारियों के पास खेत नापने के लिए अलग-अलग विधियां होती है जैसे लोहे की जंजीर जिसका प्रयोग भूमि मापन में किया जाता है इसी जंजीर को ही ज़रीब के नाम से जाना जाता है। पटवारीयों के कार्य का निरीक्षण तहसीलदार द्वारा किया जाता है।

ये भी देखें- ग्राम सचिव कौन होता है? ग्राम सचिव का क्या कार्य होता है?

 

Scroll to Top