डी के बसु निर्देश गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध मे क्या सुझाव थे?

डी के बसु निर्देश गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में क्या सुझाव थे?

डी के बसु निर्देश – गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को विशेष संरक्षण के संबंध में न्यायालय को सुझाव दिए। डी के बासु द्वारा दिए गए संरक्षण नियम अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति से पुछ्ताक्ष करने वाले अथवा व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान व नाम टैग लगा होना चाहिए साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति की स्वस्थ की जांच की जायेगी तथा गिरफ्तार व्यक्ति को उसके मित्र या रिश्तेदार अथवा परिवार से बात करने का अधिकार दिया जाएगा।

ये भी देखें- वर्तमान में कितने मौलिक अधिकार है? मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है?

 

Scroll to Top