सबसे पहला डिजिटल कम्प्यूटर कौन-सा था?

सबसे पहला डिजिटल कम्प्यूटर कौन-सा था?

कम्पयूटर ने मानव जीवन को आसान बना दिया है। मानव का जीवन और तब आसान हुआ जब कम्पयूटर जगत में एक नई क्रान्ति आई डिजिटल कम्पयूटर। डिजिटल कम्प्यूटर से  का अर्थ होता है सांख्यिकि कम्प्यूटर। संसार का  प्रथम  डिजिटल कम्प्यूटर एनिआक था। जिसकी खोज अमेरिका में की गई थी। इस कम्प्यूटर का निर्माण कार्य सन 1946 में पेन्सिलवेनिया विश्वविधालय अमेरिका द्वारा किया गया था।

पहला डिजिटल कम्प्यूटर एनिआक ENIAC Full Form

ENIAC – Electronic Numerical Indicator and Calculator 

ये भी देखें- 

✔ कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?
 30 कम्प्यूटर वायरस के नाम?
✔ ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है?

Scroll to Top