कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?

कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?

कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?- कम्प्यूटर वायरस एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर में स्थित प्रोग्राम, डाटा आदि को हानि पहुँचा सकता है। कई बार ये वायरस इतने खतरनाक होते है कि ये पूरे के पूरे डाटा को नष्ट कर डालती है। कम्प्यूटर वायरस की खोज सबसे पहले पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी दुनिया का सबसे पहला वायरस का नाम सी ब्रेन था इस वायरस को दो भाई ने बनाया था जिनमें एक नाम अमजद और दूसरे का नाम बासित था। ये प्रोग्राम सन 1986 में बनाया गया था। इस वायरस की खास बात यह थी की ये कम्प्यूटर की मैमोरी कम कर देता था। जिससे कम्प्यूटर के कार्य करने की क्षमता और गति कम हो जाती थी। इन दोनों भाइयों का उद्देश्य इस वायरस से पैसे कमाना था इन्होंने इस वायरस के एंटी वायरस बना कर बाजार में बेचा।  ये लोग फ्लापी अथवा कम्पूटर सोफ्टवेयर प्रोग्रामों के माध्यम से वायरस को लोगों के कम्प्यूटर तक पहुँचाते थे।

ये भी देखें- सनराइज उद्योग किसे कहते हैं?

 

कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?
वायरस जैसा एक प्रोग्राम

4 thoughts on “कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?

Comments closed