पोस्ता का पौधा एवं इसका का वैज्ञानिक नाम क्या है?

पोस्ता का पौधा (Poppy Plant) एवं इसका का वैज्ञानिक नाम क्या है? (Poppy flower in hindi)

पोस्ता का पौधा – पोस्ता के पौधे के विभिन्न एक्केलायड होते है जैसे इससे अफीम, मर्फिन, कोडेन एवं थिबेन प्राप्त की जाती है। पोस्ता के पौधे के कच्चे फल में चीरा लगाकर दूध निकाला जाता है इस दूध से ही अफीम बनाई जाती है। अफीम एक को मर्फिन, हेरोइन आदि की जननी कहा जाता है।

पोस्ता का पौधा
पोस्ता का पौधा

पोस्ता के पौधे का वैज्ञानिक नाम-

इसका वैज्ञानिक नाम – Papaver Somniferum 

ये भी देखें- 
📌 गेहूँ का मामा किसे कहते है?
📌 जाइलम तथा फ्लोएम में क्या अंतर है
📌 एरोपोनिक्स में किसका उत्पादन किया जाता है?

 

 

Scroll to Top