बिना पानी के मछली क्यों मर जाती है?

बिना पानी के मछली क्यों मर जाती है?

दोस्तों आपने सुना होगा ही होगा की मछली जल की रानी है और जीवन उसका पानी है और बाद में बोला जाता है कि बाहर निकालो के तो मर जाएगी तो आखिर बिना पानी के मछली क्यों मर जाती है? जबकि अन्य कोई जीव डूब जाए तो पानी में सांस ना ले पाने के कारण उसकी मौत हो जाती है। तो चलिए जानते है कि आखिर मछली को जल से बाहर निकालने पर वह क्यों मर जाती है।

मछली क्यों मर जाती है?

दोस्तों किसी भी प्राणी को जो धरती पर निवास करता हो आक्सीजन की आवश्यकता होती ही है इसके अभाव में जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि एक इनसान पानी में डूब जाए तो सम्भव है कि उसकी सांस ना ले पाने के कारण मौत हो जाए लेकिन मछलियों के केस में उलटा होता है यदि मछली को पानी से बाहर निकला तो ये मर जाती है अब बात करते है आखिर ऐसा क्यों होता है। इसका कारण मछलियों के गिल्स है हम जानते है कि मछली एक जलिए जीव है और ईश्वर ने इसे पानी से आक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता दी है मछलियाँ गिल्स द्वारा आक्सीजन जल से ग्रहण करती है गिल्स जल में घुली आक्सीजन को अवशोषित करके कार्बन डाई-आक्साइड गैस बाहर निकालता है। यानी मछलियाँ सिर्फ जल में घुली आक्सीजन को ही ग्रहण कर सकती है वातावरण से आक्सीजन ग्रहण नहीं कर सकती।

ये भी देखें- 

मच्छर अंधेरे में कैसे ढूंढ लेता है?
✅ उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?
✅ जानवर अपने बच्चों की पहचान कैसे करते है?

Scroll to Top