मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना कब शुरू की गई थी? 

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना कब शुरू की गई थी?

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना – यह योजना उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर यानी 24 जनवरी 2018 की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शिल्प ग्राम लखनऊ में समग्र ग्राम विकास योजना को शुरू किया। इस योजना का क्रियान्वयन ग्राम्य विकास विभाग अनुभाग -10 द्वारा किया गया है।

समग्र ग्राम विकास योजना का उद्देश्य –

इस योजना के माध्यम से  प्रदेश के  सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित उपेक्षित ग्रामों का सर्वांगीण विकास करना है। इस योजना के तहत बनटांगिया, मुसहर एवं थारू आदि वर्गों के बाहुल्य वाले गांवों का स्थायी और समेकित विकास किया जाना है। इस योजना के तहत देश की रक्षा में शहीद सेना एवं अर्द्ध-सैनिक बलों के सैनिकों के गांवों को शहीद ग्राम घोषित किया जाएगा। साथ ही इन गांवों को यदि पक्के सड़कों से नहीं जुड़े तो पक्के सड़क मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

ये भी देखें- 

✔ ग्राम शिक्षा समिति क्या है इसके क्या कार्य है?
✔ राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है?
✔ ग्राम सचिव कौन होता है? ग्राम सचिव का क्या कार्य होता है?

1 thought on “मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना कब शुरू की गई थी? ”

  1. Pingback: Test Video - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top