समता का अर्थ क्या है?

समता का अर्थ क्या है?

समता का अर्थ –  समाज के किसी भी वर्ग के लिए विशेषाधिकार की अनुपस्थिति और बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करने के उपबंध को समता का अधिकार कहा जाता है। भारतीय संविधान के अनुसार समता के तीन आयम है। नागरिकता, राजनीतिक व आर्थिक।

ये भी देखें- 

✔ संविधान की आत्मा किसे कहते है? संविधान की आत्मा क्या है?
✔ भारत के संविधान के प्रथम भाग में क्या उल्लेख किया गया है?
✔ मोहम्मद अली जिन्ना की चौदह शर्तें कौन-कौन सी थी?