आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की थी?

आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की थी?

आजाद हिन्द फौज की स्थापना सितम्बर सन 1941 में की गई थी जिसकी स्थापना कैप्टन मोहन सिंह ने की थी। लेकिन इस फौज का वास्तविक उद्धार करने का श्रेय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को जाता है। नेता जी ने 1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द सरकार और आजाद हिन्द फौज की स्थापन कर एक नई जान डाली। दूसरे विश्व युद्ध के समय जब सिंगापुर अपने पतन की स्थिति में था तब कैप्टन मोहन सिंह ने 40000 भारतीय सैनिकों को लेकर औपचारिक रूप से 1941 के समय हिन्द फौज का गठन किया। लेकिन सुभाष चन्द्र बोस 1943 में इसकी विधिवत स्थापना कर इसके सेनापति बने और सिंगापुर में स्वंतत्र भारत की अस्थाई सरकार की स्थापना की।

आजाद हिन्द फौज की स्थापना
Credit-commons.wikimedia.org

ये भी देखें- 

✔ मोहम्मद अली जिन्ना की चौदह शर्तें कौन-कौन सी थी?
✔ समता का अर्थ क्या है?
✔ किसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था?
✔ कम्प्यूटर वायरस की खोज किसने की थी?
✔ भारतीय पुनर्जागरण का मसीहा किसे कहा जाता है?