सुनहरा रेशा किसे कहते है? सुनहरा रेशा से क्या अभिप्राय है?

सुनहरा रेशा किसे कहते है? सुनहरा रेशा से क्या अभिप्राय है?

सुनहरा रेशा- सुनहरा रेशा पटसन को कहा जाता है। यह एक द्विबीजपत्री रेशा होता है। पटसन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल है दुनिया में भारत तथा बांग्लादेश पटसन का सबसे ज्यादा उत्पादन करते है पटसन एक फसल है जो जलोद मिट्टी में सर्वोच्च रुप से विकसित होता है। पटसन का उपयोग बोरे, कागज, दरी, तिरपाल, रस्सियां आदि बनने में किया जाता है।

ये भी देखें- मिलेट किसे कहते है? मिलेट क्या होता है?

 

Scroll to Top