हाशियाई समाज का क्या मतलब है? हाशियाई समाज किसे कहते है?

हाशियाई समाज का क्या मतलब है? हाशियाई समाज किसे कहते है?

हाशियाई समाज– हाशियाई समाज का अर्थ इस प्रकार के समाज या वर्ग के लोगों से जिसे समाज में किनारे या हासिये पर ठकेल दिया जाता है। इसका सम्भावित कारण एक अलग भाषा बोलना या अलग रितिरिवाज का होना हो सकता है, ये लोग गरीबी के कारण अथवा अंल्पसख्यक होने के कारण समाज में कमतर माने जाते है। ऐसे ही वर्ग के लोगों को हाशियाई समाज वाले लोग कहे जाते है।

ये भी देखें- रेडिकल्स कौन थे?

 

Scroll to Top