ग्रीन गोल्ड किसे कहते हैं

ग्रीन गोल्ड किसे कहते हैं?

जैसा कि हम सभी जानते हैं वन हमारी धरती के हरित फेफड़े हैं। वनों से मनुष्य, पशु-पक्षी प्रचीन काल से महत्वपूर्ण संबंध रहा है आदि काल से ही वन्य जीव जंतुओं के संरक्षण रहे हैं। वन हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है वनों के महत्व के कारण ही इन्हें ग्रीन गोल्ड कहा जाता है क्योंकि ये डाइऑक्साइड को ग्रहण कर हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं इसके अलावा शोर को भी अवशोषित कर शोर से होने वाले प्रदूषण को भी कम करते हैं इसलिए जिस प्रकार सोना एक महत्वपूर्ण चीज है ऐसे ही सोने की भांति वन भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए इन्हें ग्रीन गोल्ड कहा गया है। 

ये भी देखे।

✅ चिनूक पवनें क्या है?
✅ शंकुधारी वन क्या है?
✅ राष्ट्र्पति भवन का निर्माण किसने किया था?