मच्छरों से कैसे बचे? मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय क्या है?

मच्छरों से कैसे बचे? मच्छर भगाने का घरेलू उपाय

मच्छरों से कैसे बचे- जैसे-जैसे गर्मियों के दिन करीब आने शुरू हो जाते है मच्छरों का कहर भी शुरू हो जाता है इन दिनों हमें एक नहीं दो-दो समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक तो गर्मी और ऊपर से मच्छर हालांकि बाजार में तरह -तरह के कीट नाशक स्प्रे व दवाइयां उपलब्ध हैं परन्तु उन में हानिकारक केमिकल होते है जो आप बीमारियों से बचाने के बजाएँ उलटा बीमार कर सकते हैं

यह भी देखें- हमारी त्वचा के कितने प्रकार होते है?

मच्छरों से कैसे बचे?

शोध के अनुसार मच्छर भगाने का तरीका खोजा गया।

नाँर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के मुताबिक टमाटर का पौधा लगाने से मच्छर नहीं आते। शोध पाया गया है कि टमाटर के पौधे की पत्तियों में एक ऐसा केमिकल पाया जाता है जो कीट-मच्छरों को दूर रखने या भगाने में सहायक है इस की पत्तियों में एक  कंपाउड जिसे आईबीआई-246 पाया जाता है, जो मच्छरों, काँक्रोचो और अन्य कीटों का नाशक होता है अगर आप को एक पंथ दो काज करने हों तो टमाटर खाए स्वास्थ्य बनाए और मच्छरों से भी खुद को बचाएँ  क्यों ना आज ही टमाटर के पौधे लगाएँ।