शराब में अल्कोहल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है?

शराब में अल्कोहल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है?

शराब में अल्कोहल की मात्रा – मदिरा अथवा शराब एक नशीला पेय होता है, जिसका प्रयोग हम सभी जानते है। लेकिन क्या आप जानते है किसी शराब में एल्कोहल की मात्रा का कितने प्रतिशत होता है। अल्कोहल का निर्माण गन्ने, गेंहू, फलों जैसे अंगूर आदि के किण्वन की प्रक्रिया से तैयार किया जाता है। एल्कोहल की मात्रा अलग-अलग एल्कोहलीय पेय में अलग अलग होती है।

विभिन्न प्रकार की शराब में अल्कोहल की मात्रा

  • बियर –  2 से 12 प्रति शत
  • ब्राडी – 35 से 60 प्रति शत
  • व्हिस्की –  40 से 55 प्रति शत
  • रम –  37 से 80 प्रति शत
  • वोडका –  35 से 50 प्रति शत
  • शैम्पेन –  9 से 16 प्रति शत

इस प्रकार रम मे एल्कोहल की मात्रा सबसे अधिक होती है।

ये भी देखें –
✔ शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है?
✔ मछलियां पानी में सांस कैसे लेती है?
✔ गंगा जल खराब क्यों नहीं होता है?

 

One thought on “शराब में अल्कोहल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है?

Comments closed