प्रदूषण के प्रकार कितने होते है?

प्रदूषण के प्रकार कितने होते है?

प्रदूषण के प्रकार – पर्यावरण में दूषित पदार्थों के मिल जाने के कारण प्रदूषण होता है। प्रदूषण के स्वरूप के अनुसार प्रदूषण 2 प्रकार के होते है। प्राथमिक प्रदूषण, द्वितीयक प्रदूषण

प्राथमिक प्रदूषण

अपने मूल स्वरूप में पाए जाने वाले प्रदूषण को प्राथमिक प्रदूषण कहा जाता है। जैसे कार्बनडाई आक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइअड आदि

द्वितीयक प्रदूषण

ये वे प्रदूषण होते है जो प्राथमिक प्रदूषण के साथ क्रिया के बाद उत्पन्न होते है जैसे नाइट्रोजन के आक्साइअड, सल्फ्यूरिक एसिड, ओज़ोन,
पराक्सीएसीटाइल नाइट्रेट धूम आदि।

ये भी देखें –
✔ रेडियोएक्टिव प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय क्या है?
✔ प्रदूषण क्या है ?  हरबीसाइड प्रदूषण क्या है?
✔ शराब में अल्कोहल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है?

1 thought on “प्रदूषण के प्रकार कितने होते है?”

  1. Pingback: राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहां है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top