शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है?

शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है?

शराब एक नशीला एल्कोहलीय पेय होता है जिसमें अलग -अलग मात्रा में एल्कोहल प्रतिशत दिया होता है। शराब का इस्तेमाल नशे के लिए
किया जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए एक हानिकारक पेय होता है। शराब पीने के बाद हर शराबी झुम उठता है और बोलता है कि
नशा शराब में होता तो झूम उठती बोतल लेकिन नशा शराब में ही होता है और बोतल इस नही झूमती क्योकि एल्कोहल शरीर के साथ ही
रासायनिक क्रिया कर सकती है एल्कोहल की मात्रा शरीर में जाने पर हमारी उपाचयी प्रकिया धीमी होने लगती है तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
कमजोर होने लगता है जिससे तंत्रिका तंत्र का शरीर के साथ समन्वय आम भाषा में ताल-मेल कम होने लगता है जिस कारण अगर आपने पी है तो आप झूम रहे है अगर पीने की सोच रहे है तो झूम उठेंगे। इस के पीने के बाद आपको मानसिक दुविधा होने लगती है इस लिए शराबी बहकी-बहकी बात करने लगता है। इस लिए आप झूमती है बोतल नहीं।

ये भी देखें – 
✔ शराब में अल्कोहल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है?
✔ गंगा जल खराब क्यों नहीं होता है?
✔ भारी पानी की खोज किसने की थी?

1 thought on “शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है?”

  1. Pingback: अभावजन्य रोग किसे कहते है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top