काकोरी लूट कब हुई थी? काकोरी लूट कब और कहां हुई थी?

काकोरी लूट कब हुई थी? काकोरी लूट कब और कहां हुई थी?

काकोरी लूट – हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम जिसे आजादी दिलाने के लिए भारत के कुछ वीरों ने जान की बाजी तक लगा दी ऐसी एक बाजी थी काकोरी अग्रेजो को मजा चखाने के लिए सन 1925 को रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उला खां तथा राजेन्द्र लाहिड़ी सहित 6 लोगों द्वारा लखनऊ सहारनपुर ट्रेन को लुटा गया जिससे काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है काकोरी कांड 9 अगस्त सन 1925 को घटित हुई थी। 

ये भी देखें- वारेन हेस्टिंग का भारतीय शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण कैसा था?