सनराइज उद्योग किसे कहते हैं?

सनराइज उद्योग किसे कहते हैं?

सनराइज उद्योग किसे कहते हैं?- सनराइज उधोग सूचना प्रौधोगिकी को कहा जाता है इसे अंग्रेजी में आईटी सेक्टर के नाम से जाना जाता है। यह विश्व का सबसे तेज उभरता हुआ उधोग है। सनराइज उधोग के अन्तर्गत मोबाईल, कम्पयूटर, सोफ्टवेयर्स आदि उधोग आते है है। सूचना प्रौधोगिकी के अग्रणी क्षेत्र में अमेरिका का सलिकन वैली जो कैलीफोर्निया में स्थित है। आता है। भारत का बैगलुरू  सूचना प्रौधोगिकी में अग्रेणी है। जिसे सिलिकान वैली के नाम से जाना जाता है। आज सूचना प्रौधिगिकी के कारण ही विश्व एक भूमण्डकीकरण के युग में प्रवेश कर चुका है। इस लिए वर्तमान युग को भूमण्डलीकरण का युग कहा जाता है। भारत के कुछ अन्य शहर जो सूचना प्रौधिगिकी के क्षेत्र में उभरकर आ रहे है। जैसे नोएडा, गुरुग्राम, चण्डीगढ़, मुम्बई, दिल्ली आदि।

ये भी देखें- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना क्या है? यह योजना कब शुरू हुई थी?