नोआखली क्या है? नोआखली कहां स्थित है?

नोआखली क्या है? नोआखली कहां स्थित है?

नोआखली बांग्लादेश में स्थित एक स्थान है जो आजादी से पहले पूर्वी बंगाल का हिस्सा हुआ करता था जो 14 अगस्त 1947 के बाद पूर्वी पाकिस्तान का लेकिन 1971 के बाद यह बांग्लादेश का हिस्सा बन गया। नोआखली में मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही दिवस यानी 16 अगस्त 1946 के बाद नोआखली में दंगे शुरू हो गए थे।

ये भी देखें- 
📌 मोहम्मद अली जिन्ना की चौदह शर्तें कौन-कौन सी थी?
📌 ताशकन्द समझौता क्या है? यह कब और क्यों हुआ?
📌 सार्क देश कौन-कौन से है?